
इंदौर। एक बिहारी मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल था कि छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। वह कुछ माह पहले ही काम करने के लिए बिहार से इंदौर जिले में रहने के लिए आया था। बेटमा पुलिस ने बताया कि सनावदिया रोड पर 25 साल के मिथुन पिता तेजूकुमार मांझी की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेटमा में वह डोल ग्यारस को निकलने वाले जुलूस को देखकर लौटा था। वह शराब भी पीया हुआ था।
घर की पहली मंजिल की छत पर जाकर वह फोन पर किसी से बतियाने लग गया। बात करने में वह इतना मशगूल हो गया कि उसे पता नहीं चला और छत से गिर गया। सडक़ पर गिरने के चलते उसे गंभीर चोटें आईं और मौत हो गई। मिथुन मूल रूप से समस्तीपुर (बिहार) का रहने वाला था। 6 माह पहले ही वह इंदौर के बेटमा में आटा कंपनी में काम करने के लिए आया था। परिवार में माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved