
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा हुआ है। ये बंटवारा भी किसी पंचायत या परिवार की रजामंदी से नहीं हुआ, बल्कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हुआ। पति को लेकर दोनों पत्नियों के बीच सहमति बनी कि हफ्ते में तीन दिन वह पहली वाली के साथ रहेगा, जबकि तीन दिन दूसरी वाली के साथ रहेगा। एक दिन की उसे छुट्टी दी जाएगी। पति ने भी पुलिस के सामने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। कुछ दिन पहले एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के पास आई थी। महिला रुपौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने सात साल पहले बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली, जबकि उसके दो बच्चे भी हैं, जिनका भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है। उसने शादी करके कई दिनों तक इस बात को छुपाकर भी रखा। मामला परामर्श केन्द्र पहुंचा, जहां पर दोनों पत्नियों के बीच 3-3 दिन रहने की और सप्ताह में एक दिन छुट्टी पर सहमति बन गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved