img-fluid

3-3 दिन दोनों पत्नियों के पास रहेगा, सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलेगी

February 15, 2025

  • एक पति… दो पत्नियां… हुआ बंटवारा… पुलिस परामर्श केन्द्र में बनी सहमति

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा हुआ है। ये बंटवारा भी किसी पंचायत या परिवार की रजामंदी से नहीं हुआ, बल्कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हुआ। पति को लेकर दोनों पत्नियों के बीच सहमति बनी कि हफ्ते में तीन दिन वह पहली वाली के साथ रहेगा, जबकि तीन दिन दूसरी वाली के साथ रहेगा। एक दिन की उसे छुट्टी दी जाएगी। पति ने भी पुलिस के सामने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। कुछ दिन पहले एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के पास आई थी। महिला रुपौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है।


पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने सात साल पहले बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली, जबकि उसके दो बच्चे भी हैं, जिनका भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है। उसने शादी करके कई दिनों तक इस बात को छुपाकर भी रखा। मामला परामर्श केन्द्र पहुंचा, जहां पर दोनों पत्नियों के बीच 3-3 दिन रहने की और सप्ताह में एक दिन छुट्टी पर सहमति बन गई।

Share:

  • सुभाष मार्ग की दोबारा नपती का काम पूरा, अब नोटिस देंगे

    Sat Feb 15 , 2025
    पहले दौर में रहवासियों से खुद बाधक हटाने की अपील करेंगे अफसर 445 से ज्यादा बाधाएं चिन्हित   इंदौर। सुभाष मार्ग की सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए दूसरी बार नपती और निशान लगाने की कार्रवाई आखिरकार नगर निगम ने पूरी कर ली है। 445 से ज्यादा मकान, दुकानों के हिस्से बाधक हैं। अब इन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved