
इंदौर, संजीव मालवीय। अभय प्रशाल (Abhay Prashal) में आज श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा पहले ‘महावीर अलंकरण समारोह’ (investiture ceremony) का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के नामी लोगों को सम्मानित किया। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्निबाण समूह के वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत (Senior journalist Rajesh Chelawat) को महावीर अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने जैन समाज को सामाजिक मूल्य सहेजने वाला धर्म बताया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण स्वप्निल कोठारी द्वारा दिया गया। इस दौरान महावीर अलंकरण डॉ राजीव चौधरी, प्रबल सुराणा, श्री यशलाहा एवं श्री मेहता को प्रदान किया गया।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved