
गुना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के निरीक्षण के दौरान शाला बंद पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमति सावित्री ओझा प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। 14 दिसम्बर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा विकास खण्ड गुना का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शाला बंद पायी गयी।
तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
उक्त क्रम में शाला की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमति सावित्री बाई ओझा प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं। निलंबित अवधि में संबंधित का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड गुना नियत किया गया है एवं निलंबित कर्मचारी को मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
सरकारी स्कूलों से मारसाब हो रहे गायब
जिले के सरकारी विद्यालयों की स्थिति दयनीय बनी हुई है गुना शहर के आसपास व दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक आए दिन स्कूलों से गायब रहकर अपने निजी कार्य निपटा रहे हैं, स्कूलों में शिक्षकों के न आने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वही जनहितेषी व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी छात्र छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं के ना आने पर खबरें मीडिया व सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो जिम्मेदार अफसर तत्काल ही उनके बचाव में आकर स्पष्टीकरण जारी कर देते हैं कि स्कूल समय पर खुल रहे हैं और शिक्षक शिक्षिकाएं भी समय पर पहुंच रहे हैं, क्या जिम्मेदार अफसर लापरवाह शिक्षक शिक्षिकाओं के पक्ष में रहकर आखिर क्या सिद्ध करना चाहते हैं क्या अफसरों की मिलीभगत से मारसाब स्कूलों से गायब हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved