
सीहोर। दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिले की सभी जनपदों में दिव्यांगों के चिन्हांकन एवं परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए गए। शिविर में जिला स्तरीय दल तथा ए िलको बोर्ड द्वारा सभी जनपद मु यालयों में शिविर आयोजित कर दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए। सीहोर में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने ट्राईसाइकिल से दिव्यांग संतोष को पंजीयन केंद्र से परीक्षण केंद्र तक ले गए। इस दौरान उन्होंने संतोष कुशवाहा से चर्चा कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे कहा कि वह अपने सभी परिचितों को बताएं कि इस दिव्यांग शिविर में परीक्षण के लिए अवश्य आएं।शिविर में कलेक्टर ने पंजीयन काउंटर, परीक्षण कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग शिविर में परीक्षण के लिए आने वाले दिव्यांगजनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने दिव्यांगजनों और उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और पेयजल आदि के भी निर्देश दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved