img-fluid

दिव्यांगों की जांची हेल्थ, बांटे प्रमाण पत्र

January 01, 2023

  • कलेक्टर ने दिव्यांग संतोष को ट्राईसाईकिल से परीक्षण कक्ष तक पहुंचाया

सीहोर। दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिले की सभी जनपदों में दिव्यांगों के चिन्हांकन एवं परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए गए। शिविर में जिला स्तरीय दल तथा ए िलको बोर्ड द्वारा सभी जनपद मु यालयों में शिविर आयोजित कर दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए। सीहोर में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने ट्राईसाइकिल से दिव्यांग संतोष को पंजीयन केंद्र से परीक्षण केंद्र तक ले गए। इस दौरान उन्होंने संतोष कुशवाहा से चर्चा कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे कहा कि वह अपने सभी परिचितों को बताएं कि इस दिव्यांग शिविर में परीक्षण के लिए अवश्य आएं।शिविर में कलेक्टर ने पंजीयन काउंटर, परीक्षण कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग शिविर में परीक्षण के लिए आने वाले दिव्यांगजनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने दिव्यांगजनों और उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और पेयजल आदि के भी निर्देश दिए।



उपकरण की आवश्यकता है…
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी शिविर में पहुंचकर दिव्यांगों से चर्चा की और उनका हाल जाना। शिविर में संबोधन के दौरान श्री राठौर ने कहा कि प्रत्येक नि:शक्तजन जिन्हें उपकरण की आवश्यकता है, उन्हें शिविर स्थल पर उपकरण के लिए चिन्हांकित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह शिविर चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर है। परीक्षण के बाद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। शिविर में संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा, सीएमओ योगेन्द्र पटेल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

  • साल के आखिरी दिन कल विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट और चाकूबाजी

    Sun Jan 1 , 2023
    नागझिरी क्षेत्र में कल रात तीन लोगों पर हमला किया और वाहन तथा घर में पथराव कर तोडफ़ोड़ की उज्जैन। कल साल के आखिरी दिन शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, चाकूबाजी तथा पत्थर फैंक कर तोडफ़ोड़ मचाने के मामले दर्ज हुए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कुछ आरोपियों को पकड़ा और बाकी फरार बताए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved