
इंदौर। शहर सहित इंदौर (Indore) जिले से अमरनाथ (Amarnath) यात्रा पर जाने वाले लगभग 7662 यात्री (Passenger) अपना हेल्थ चेकअप (Health checkup) यानी स्वास्थ्य परीक्षण करवा चुके है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त इंदौर के 10 सरकारी अस्पताल पिछले 15 दिनों में 7500 सौ ज्यादा यात्रियों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट दे चुके हैं।
शहर सहित पूरे इंदौर जिले में 15 डॉक्टर और 10 सरकारी अस्पताल को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए चुना गया है। अग्निबाण ने सभी अस्पतालों के डाक्टर्स से बात की तो उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से जिला अस्पताल औऱ हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक में अमरनाथ यात्रियों का हेल्थ चेकअप शुरु हो गया था कि 12 से 15 तारीख तक दोनों सेंटर पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ती रही, मगर 15 अप्रेल के बाद अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 8 और सरकारी अस्पतालों को हेल्थ चेकअप के अनुबंधित कर लिया। इसके बाद अन्य ब्लाक अथवा तहसीलो से इंदौर चेकअप कराने वाले अमरनाथ यात्रियों राहत मिल गई । अब किसी भी हॉस्पिटल में भीड़ नही लग पाती।
यहां के ही मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र मान्य
अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त इन सरकारी अस्पतालो में अमरनाथ यात्रियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य किसी भी अस्पताल या डाक्टर्स का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट मंजूर नहीं होगा। हुकुमचंद पॉली क्लिनिक लाल अस्पताल, जिला अस्पताल, मल्हारगंज लाल अस्पताल, मांगीलाल चूरिया अस्पताल, संयोगितागंज अस्पताल, महू सरकारी अस्पताल, मानपुर ब्लाक अस्पताल, देपालपुर ब्लाक अस्पताल, सांवेर ब्लाक अस्पताल, हातोद ब्लाक अस्पताल।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved