
नई दिल्ली । कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की हालत पर खबर आई थी कि उनकी हालत में सुधार हो गया है. उन्होंने अपनी पत्नी से बात की है. कॉमेडियन के दोस्त सुनील पाल (Sunil Pal) ने भी वीडियो जारी कर अपडेट दिया था कि वो होश में आ गए है. लेकिन आपको जानकर निराशा हाथ लगेगी कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. ये पुख्ता जानकारी राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव (daughter Antara Srivastava) ने दी है. अंतरा ने राजू के इंस्टा हैंडल पर एक नोट पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने किसी भी गलत जानकारी को शेयर करने से बचने की रिक्वेस्ट की है.
वेंटिलेटर पर राजू
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने अपने पापा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है. जहां उन्होंने राजू की सेहत की पूरी जानकारी दी है. अंतरा ने ये पोस्ट 25 अगस्त को दिन में 3 बजे लिखा है. जिसे उन्होंने नोट में मेनशन भी किया है.
अंतरा ने लिखा- ‘प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं. केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं. किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है.’
अंतरा ने आगे लिखा, ‘एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है. हम उनके और उनके सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं. आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें. शुभेच्छा, अंतरा श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव जी की बेटी.’ अंतरा ने किसी भी अन्य सोर्स की जानकारी पर भरोसा करने से साफ मना किया है.

भाई ने दिया था अपडेट
इससे पहले मीडिया में गलत जानकारी फैलते देख राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने अपडेट दिया था कि ऐसी कोई बात नहीं है. अभी तक की कंडीशन ये है कि राजू जी स्टेबल हैं. वह वेंटिलेटर पर हैं. जब तक डॉक्टर कुछ क्लेरिफाई नहीं करते. हम कुछ नहीं कह सकते. डॉक्टर उनकी देख-रेख में लगे हुए हैं. अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. राजू जी धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के होश में आने की बात किसने की है हम अभी उस पर नहीं जाएंगे.
दीपू श्रीवास्तव ने भी फैन्स से कही सुनाई बातों पर विश्वास करने से मना किया है और गुजारिश की है कि सही अपडेट के लिए राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल पेज पर ध्यान दें. ये फैमिली की तरफ से डिसाइड किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved