img-fluid

‘धुरंधर’ के सेट पर बिगड़ी तबीयत, रणवीर की फिल्म के 120 क्रू मेंबर्स को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

August 19, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और संजय दत्त (Ranveer Singh – Sanjay Dutt) की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग अभी लद्दाख (Ladakh) में चल रही है और एक रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के दौरान क्रू के 120 लोगों की खराब खाना खाने की वजह से तबीयत खराब हो गई।



फूड पॉइजनिंग से बिगड़ी तबीयत

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “रविवार की शाम बॉलीवुड के 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स को फूड पॉइजनिंग के संदेह में हॉस्पिटलाइज करना पड़ा।” जानकारी के मुताबिक खाना खाने के बाद टीम के लोगों को पेट में अचानक तेज दर्द महसूस हुआ, इसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं और सिर में दर्द होने गला।

600 लोगों ने खाया था यह खाना
इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए लेह के सजल नरबू मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने साफ किया कि खराब खाना खाने की वजह से टीम के इतने सारे लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 600 लोगों ने यह खाना खाया था जिनमें से 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

इमरजेंसी वॉर्ड में हो गई थी भीड़
फूड सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं ताकि खाने की वजह से तबीयत बिगड़ने के मामले की जांच हो सके। एक सीनियर डॉक्टर ने बताया, “अचानक आए इतने सारे मरीजों को हम संभाल पाने में पूरी तरह कामयाब रहे। पुलिस भी अचानक इमरजेंसी वॉर्ड में इतनी भीड़ को संभालने के लिए पहुंच गई ताकि भगदड़ की स्थिति ना बन जाए। मरीजों की हालत ठीक है, और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।”

दमदार अवतार में दिखेंगे रणवीर

बात फिल्म की करें तो संजय दत्त, रणवीर सिंह, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म का टीजर पिछले दिनों रिलीज किया गया था। फिल्म में रणवीर सिंह और संजय दत्त काफी दमदार अवतार में नजर आए थे। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन क्या यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाएगी, इस सवाल का जवाब तो वक्त के साथ ही मिलेगा।

Share:

  • मुकेश अंबानी ने Jio यूजर्स को दिया झटका, ‘बंद’ हुआ ये सस्ता प्लान

    Tue Aug 19 , 2025
    डेस्क: Reliance Jio ने प्रीपेड ग्राहकों (Prepaid Customers) को जोरदार झटका देते हुए 249 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी के इस फैसले से उन लोगों पर असर पड़ेगा जिनकी डेटा खपत कम है और जो लोग डेली 1 जीबी (GB) डेटा के लिए 249 रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved