
नई दिल्ली। देश में अब कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि भारतीय वैक्सीन पर रिपोर्ट के आधार आगे के टीकाकरण पर काम होगा. भारत के टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination) की विकास गाथा पर हावर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े हुए विशेषज्ञों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है. इस रिपोर्ट की विवेचना के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया गुरुवार को टीकाकरण की मौजूदा स्थिति और भविष्य पर ब्लूप्रिंट रखेंगे.
विशेषज्ञों की मानें तो भारत बच्चों के टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए विवेचना कर रहा है. अगर करोना अपना म्यूटेशन के जरिए स्वरूप बदलता है तो नए टीका बनाने की क्षमता भी भारत के पास है. आपको बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,102 नए मामले सामने आए, जबकि बीते दिन 13,405 मामले सामने आए थे, इसी के साथ मामलों में हल्की वृद्धि हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह साझा किए हैं. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटे में कुल 278 मौतें हुई हैं, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved