
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना करीब 4 हजार लोगों की मौत हो रही है, जबकि लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं
देश में 50 प्रतिशत लोग नहीं लगाते हैं मास्क
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है और खुलासा किया है कि खतरे के बावजूद देशभर में 50 प्रतिशत लोग मास्क नहीं लगाते हैं। इसके सात ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग मास्क लगाते हैं वो भी सही से नहीं पहनते हैं। मास्क लगाने वालों में से किसी के नाक के नीचे, किसी के मुंह के नीचे होता है।
सिर्फ 7 प्रतिशत लोग ही ठीक से लगाते हैं मास्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, जो 50 प्रतिशत लोग मास्क पहनते हैं, उनमें से 64 फीसदी लोग नाक नहीं ढकते हैं और सिर्फ मुंह पर मास्क लगाते हैं। वहीं 20 प्रतिशत लोग ठुड्डी पर पर पहनते हैं, जबकि 2 प्रतिशत लोगों का मास्क गले में लटकता रहता है। मास्क लगाने वालों में से 14 प्रतिशत लोग सही तरीके से मास्क लगाते हैं यानी कुल जनसंख्या के सिर्फ 7 प्रतिशत लोग ही प्रॉपर मास्क पहनते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved