
जबलपुर। थाना गढ़ा में नीरू प्रधान उम्र 33 वर्ष निवासी बरगी हिल्स तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मण्डला जिला बीजादाण्डी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है। शनिवार शाम लगभग 7-15 बजे वह अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यु 6990 से गढ़ा बजार से अपने घर बरगी हिल्स आ रही थी। साथ में उसकी छोटी बहन निधि प्रधान पीेछे बैठी थी। जैसे ही त्रिपुरी चौक के आगे पहुॅचे उसी समय पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 1652 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया एवं उसकी स्क्ूटी में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वह एवं उसकी छोटी बहन निधि गिर गये दोनेां को हाथ पैर मुंह एवं शरीर में चोटें आयीं है। लोगों की मदद से उसी कार वाले ने हम लोगों को कार से जबलपुर हास्पिटल पहुचाया उसके बाद कार चालक वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved