
नई दिल्ली: महिला रेसलर्स के साथ कथित यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है. कोर्ट कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई कर रहा है. इस मामले में अब 23 मार्च को अगली सुनवाई होगी.
महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बृजभूषण पर आरोप तय करने पर सभी पक्ष की दलील पूरी हो चुकी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिलाओं से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.
क्या है मामला?
दरअसल, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बीजेपी सांसद के खिलाफ सात पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कराए थे. इनमें एक केस नाबालिग पहलवान ने दर्ज कराया था हालांकि वो बाद में अपने बयान से पलट गई. जबकि बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved