img-fluid

हल्द्वानी में 5 हजार घरों को तोड़ने के मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

January 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। हल्द्वानी (Haldwani) के बनभूलपुरा मामले (Banbhulpura case) में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई होनी है। इस दौरान उत्तराखंड (Uttarakhand) कांग्रेस के शीर्ष नेता (congress top leader) सुप्रीम कोर्ट में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने इस मुद्दे को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया है। बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भुवन कापड़ी, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, विजय सारस्वत दिल्ली पहुंचे। इस दौरान शीर्ष नेताओं ने उत्तराखंड सदन में बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर व्यापक चर्चा की।


उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद व अन्य वकीलों का दल बनभूलपुरा से बेदखल किए जा रहे लोगों के पक्ष में पैरवी करेगा। अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस हल्द्वानी के 50 हजार लोगों की छत को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मानवता के नाते सीएम अपना प्रतिनिधि भेजें : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पक्ष को उच्च न्यायालय में कमजोर तरह से रखा जिस वजह से यह फैसला आया है। कहा कि सरकार को मानवता के नाते एक प्रतिनिधिमंडल बनभूलपुरा भेजना चाहिए था। हल्द्वानी में भाजपा के सांसद, विधायक और मंत्री आते रहते हैं लेकिन कोई भी प्रभावित लोगों से मिलने नहीं गया जबकि यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। कहा कि मेरी मांग है कि अगर सीएम यहां नहीं आ सकते तो कम से कम अपने किसी प्रतिनिधि को भेजकर यहां लोगों को आश्वस्त करना चाहिए था।

ये है मामला
बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा गफूर बस्ती में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए थे। इस जगह पर करीब 4365 अतिक्रमणकारी हैं। आदेश के बाद से ही लोग आशियाना बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

Share:

  • ईरानी अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती जेल से रिहा, हिजाब प्रदर्शन के दौरान हुई थी गिरफ्तारी

    Thu Jan 5 , 2023
    तेहरान (Tehran) । ईरान (Iran) ने अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती (Actress Taraneh Alidosti) को 18 दिन की हिरासत के बाद बुधवार को जमानत (bail) पर रिहा कर दिया। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईएसएनए के हवाले से अभिनेत्री को रिहा करने की जानकारी दी गई है। बीते साल दिसंबर में अलीदूस्ती को हिजाब (Hijab) को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved