img-fluid

बिहार में गर्मी का कहर! 24 घंटे में 35 की मौत, 200 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

June 18, 2023

पटना (Patna)। बिहार (Bihar) भीषण गर्मी (Heat Waves) और तेज धूप के कहर से जूझ रहा है। पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत (35 patients died) पटना के दो बड़े अस्पतालों (two major hospitals) में हो गई। इनमें से 19 की मौत एनएमसीएच (19 died in NMCH) और 16 की मौत पीएमसीएच (16 death PMCH) में हुई। यही नहीं पीएमसीएच में इस दौरान 105 लोग और एनएमसीएच में 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती भी कराए गए है।

गर्मी से 35 लोगों की मौत
एनएमसीएच के उपाधीक्षक सह मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एनएमसीएच में रेफर होकर इलाज करानेवाले लोगों में से 16 की मौत इलाज शुरू होने के पहले ही हो गई, जबकि तीन की मौत इलाज के दौरान हुई। ये सभी बेहद गंभीर हालत में इलाज कराने पहुंचे थे। इनकी मौत तेज गर्मी के कारण लू लगने, उल्टी-दस्त, निम्न रक्तचाप, तेज बुखार और तेज सिरदर्द जैसी बीमारियों से हुई है।


मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या
बताया गया कि आम दिनों में एनएमसीएच में दो से तीन लेागों की मौत होती थी। पीएमसीएच के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. एम. सरफराज ने बताया कि गर्मी के प्रकोप के कारण अस्पताल में भर्ती होनेवाले मरीजों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है। कुछ बेहद गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है। प्राथमिक इलाज के बाद सामान्य होनेवाले मरीजों को वार्डों में शिफ्ट भी किया जा रहा है।

गर्मी से पीड़ित हैं सभी मरीज
पीएमसीएच में मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. पीएन झा ने बताया कि शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे के बीच मात्र छह घंटे में 16 लोगों की मौत गर्मी, लू लगने और इससे जुड़ी बीमारियों से हो गई। उन्होंने बताया कि गर्मी पीड़ित मरीज तेज सिर दर्द, तेज बुखार, चक्कर आने, अर्द्ध बेहोशी अथवा बड़बड़ाने, लू, उल्टी-दस्त, बेहद निम्न रक्तचाप जैसी शिकायतों के साथ भर्ती कराए जा रहे हैं।

Share:

  • UP: अलीगढ़ में Mosquito coil से कमरे में लगी आग, मासूम की दम घुटने से मौत, माता-पिता झुलसे

    Sun Jun 18 , 2023
    अलीगढ़ (Aligarh)। अलीगढ़ में गांधीपार्क क्षेत्र (Gandhi Park area) के डोरी नगर बुद्ध विहार में शुक्रवार रात मच्छर भगाने वाली कॉइल (Mosquito coil) से कमरे में आग लग गई जिससे डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की दम घुटने से मौत (Innocent girl died suffocation) हो गई। आग बुझाने के प्रयास में माता-पिता भी झुलस (parents […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved