
नई दिल्ली। ठंड से बचने के लिए अब मोटे – मोटे स्वेटर या टोपी मफ्लर पहनने की जरूरत नहीं। आग के आगे हाथ सेकना भी पुराना हुआ। अब ऐमज़ान (Amazon) पर आपको मिल रहा है हीट पैच (Heat Patch)। यह एक बॉडी वॉर्मर है जो एक पैकेट में आता है बस इसे पैकेट से बाहर निकालिए कुछ सेकंड हिलाए और अपने कपड़ों के अंदर रख ले। यह एक पैकेट आपको आठ से दस घंटों तक गर्मी पहुचाता है। साथ ही यह आईएसओ सर्टिफाइड है।
यह वॉर्मर तीन वेरीअन्ट में उपलब्ध है, शरीर (Body warmer), पैर (Foot warmer) और हाथ (hand warmer)। एक बॉडी वॉर्मर की कीमत 140 रुपए है। यह वॉर्मर ऐमज़ान पर उपलब्ध है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved