img-fluid

आज बिहार से बंगाल तक लू का अलर्ट, पंजाब में हो सकती है बारिश, जानें देश के मौसम का हाल

April 28, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में तेज गर्मी (Heat) का सितम जारी है. हालांकि, कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी (rain and snow) होने से मौसम में नरमी बनी हुई है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो आज यानी 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक में लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है, जो ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के साथ ऊपर है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, लगभग 62 डिग्री पूर्व में देशांतर के साथ 25° उत्तर अक्षांश के उत्तर में है. वहीं भारतीय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है.


इसके अलावा एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर है. उत्तरी बांग्लादेश के निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से बनी ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है. वहीं मराठवाड़ा से उत्तरी तमिलनाडु तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में गर्मी बढ़ने की आशंका है और पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 27 और 28 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है.

इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं संभव है. वहीं पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की दो बार मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Share:

  • चीन ने पाकिस्तान के लिए लॉन्च कर दी ये पहली पनडुब्बी, 8 को लेकर हुआ सौदा

    Sun Apr 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। चीन ने अपने सदाबहार सहयोगी पाकिस्तान(Pakistan) को अत्याधुनिक युद्धपोत उपलब्ध (State-of-the-art warships available)कराने के लिए आठ हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियों (submarines)में से पहली को लॉन्च (launch)कर दिया है। चीन ये 8 आधुनिक पनडुब्बियां पाकिस्तान के लिए ही बना रहा है। इस पनडुब्बी डील से चीन और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंध और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved