img-fluid

बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, आवाजाही बंद, आज बारिश का रेड अलर्ट जारी

June 30, 2025

कर्णप्रयाग (चमोली). बद्रीनाथ  हाईवे (Badrinath Highway) गौचर तलधारी के पास पहाड़ी से मलबा (debris) आने से बंद हो गया है। सुबह पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर (Boulder) हाईवे पर गिरे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बचे। कर्णप्रयाग नेनीसैंण मोटर मार्ग आईटीआई से लगभग 500 मीटर आगे पहाड़ी से चट्टान टूटी।

सड़क बन्द होने से कपीरीपट्टी के लोगों को डिम्मर सिमली होते हुए कर्णप्रयाग पहुंचना पड़ेगा। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नौ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

लोगों को हिदायत देते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि इन स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की वजह से जलभराव, भूस्खलन होने के साथ नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में दिन के साथ रात के समय भी अधिक सतर्क रहें और नदी-नालों के आसपास जाने से परहेज करें। इसके अलावा आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।

हरिद्वार- चेतावनी रेखा के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर
पहाड़ और मैदान में हुई मूसलाधार बरसात से गंगा ऊफान पर आ गई। शुक्रवार अलसुबह शुरू हुई बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया, जो सुबह 11 बजे बढ़कर चेतावनी रेखा 293 मीटर के पास 292.90 पर पहुंच गया। प्रशासन ने गंगा घाट खाली करा दिए गए। गंगा किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया। बाढ़ राहत चौकियां और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश का प्रशासन अलर्ट पर हैं। जलस्तर पर पल-पल रखी जा रही है।

Share:

  • इन्फोसिस का नया कदम, वर्क फ्रॉम होम वाले कर्मचारियों के काम के घंटों पर नजर रख रही कंपनी...

    Mon Jun 30 , 2025
    नई दिल्ली। हाईब्रिड कल्चर (Hybrid culture) में वर्क फ्रॉम होम (Work from home.) वाले कर्मचारियों के ओवर टाइम को लेकर भारत (India) की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस (Famous software company, Infosys) चिंतित है। अब कंपनी अपने कर्मचारियों से कह रही है, “कृपया अपना स्वास्थ्य ध्यान में रखें।” दरअसल, कंपनी ने देखा है कि कई कर्मचारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved