
अगरतला। त्रिपुरा (Tripura) के दक्षिण जिले (South District) में अचानक आई बाढ़ (Floods) के कारण 100 से ज्यादा परिवार (Family) बेघर हो गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि लगातार बारिश (Rain) के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं।
प्रशासन के अनुसार बेलोनिया और शांतिरबाजार सबडिवीजन के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया। अब तक 118 परिवारों के 289 लोग 10 राहत शिविरों में शरण ले चुके हैं। वहीं मुहुरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान 15.70 मीटर से ऊपर बह रहा है। बाढ़ के खतरे के मद्देनजर, जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे।
दक्षिण त्रिपुरा के जिलाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि लगातार बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। हालांकि बारिश की तीव्रता अब थोड़ी कम हुई है, फिर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जरूरत पड़ने पर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है।
वहीं प्रभावित इलाकों में राहत और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात की गई हैं। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हालात की जानकारी ली और सभी प्रभावितों को तुरंत मदद देने के निर्देश दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved