मंदसौर। मंदसोर मंडी में विगत कई दिनों से प्याज की बम्पर आवक हो रही है, लेकिन अब जाकर प्याज के भावों में कमी आई है और प्याज आम व्यक्ति की पहुंच में पहुंच रहा है।
मंदसौर मंडी में प्याज की आवक बहुत हो रही है। पिछले सप्ताह जहां प्याज 2000 से 3500 रुपये तक बिक रहा था वही अब लुढ़क कर 500 से 2500 रूपये के बीच आ गया है। मंदसौर मंडी में अपना प्याज बेचने आए किसान भगत राम धनगर ने बताया कि पिछले दिनों की तुलना में प्याज के भाव में कमी आई है। छुट्टियों के कारण समय पर हमारा प्याज नहीं बिक पाया और अब हमें कम मूल्य पर प्याज बेचना पड़ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved