img-fluid

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भीषण आग, 50 मरीजों को किया शिफ्ट

March 31, 2021

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह आग लग गई. यह आग अस्पताल के मेन आईसीयू में लगी, जिससे वहां भगदड़ मच गई. लोगों ने आग को काबू करने की कोशिश की और साथ ही दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई. मौके के पहुंचे दमकल कर्मियों ने आईसीयू में भर्ती मरीजों का रेस्क्यू किया गया. बाद में इन मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत यह रही है कि इस घटना में अभी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.



बताया जा रहा है कि सफदरजंग अस्पताल में आईसीयू में आज सुबह 6:30 बजे आग लगी थी. यह आग आईसीयू में कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. साथ ही आईसीयू में भर्ती 50 मरीजों को रेस्क्यू कर उन्हें शिफ्ट किया गया. जो सुरक्षित हैं. फिलहाल कोई हताहत नहीं है.
कुछ चश्मदीदों का कहना है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह तीन मंजिला है. अस्पताल में आग सुबह साढ़े 6 बजे पहले फ्लोर पर लगी थी. फायर ब्रिगेड की दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काबू बुझाने का काम शुरू किया. फिलहाल आईसीयू और उसके आस पास कूलिंग का काम चल रहा है.
इससे पहले मंगलवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे पर बाल कल्याण विकास विभाग के कार्यालय में आग लग गई थी. जिससे बस अड्डा परिसर में अफरा-तफरी मच गई. कश्मीरी गेट बस अड्डे के छठे फ्लोर पर आग लगी. फायर ब्रिगेड को दोपहर 2.37 बजे फोन से आग लगने की सूचना मिली. दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड कर्मियों की मानें तो आग एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की हताहत की कोई खबर नहीं थी.

 

Share:

  • MP: मझौली में 100 एकड़ की गेहूं फसल आग में जलकर खाक 

    Wed Mar 31 , 2021
    जबलपुर। मझौली थानांतर्गत ग्राम पोला (Village Pola under Majhauli station) में खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई और लगभग सौ एकड़ के रकबे को अपनी चपेट में ले लिया, देखते ही देखते किसानों की मेहनत धू-धू कर जलने लगी, इस बीच किसानों ने आग बुझाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved