
इन्दौर। शहर (Indore) में आज सुबह (morning) मौसम (weather) का अलग मिजाज देखने को मिला। सुबह शहर में घना कोहरा (Heavy fog) छाया रहा। इसके कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण इंदौर आ रहे विमानों को इंतजार करने का संदेश दिया गया। इंदौर में जहां सुबह पहला विमान 6.30 बजे उतरता है, वहीं आज सुबह पहली लैंडिंग 7.44 बजे हुई।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर में आमतौर पर सुबह दृश्यता दो से तीन किलोमीटर तक होती है, लेकिन आज सुबह घने कोहरे के कारण यह गिरकर 150 मीटर तक पहुंच गई। विमानतल अधिकारियों के मुताबिक दक्षता काम हो जाने के कारण सुबह इंदौर आने और जाने वाली 10 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। सुबह 6.30 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान 7.54 बजे इंदौर पहुंची। वहीं 6.40 बजे पुणे से आने वाली फ्लाइट आज इंदौर में 7.44 बजे उतरी। इसी तरह एयर इंडिया की दिल्ली से सुबह 7.10 बजे आने वाली फ्लाइट 8.10 बजे इंदौर आई। आने वाली उड़ानों के लेट होने के कारण जाने वाली उड़ानें भी लेट रहीं। इसके साथ ही जो विमान रात को इंदौर में रुककर सुबह रवाना होते हैं, वह भी एक से डेढ़ घंटे देरी से ही रवाना हो पाए। इस तरह 10 से ज्यादा फ्लाइट तय समय से लेट रहीं।
बारिश के कारण कल साढ़े 3 घंटे बाद इंदौर में उतर पाया विमान
कल शाम 4 बजे से शहर में शुरू हुई तेज बारिश के कारण अहमदाबाद से इंदौर आए विमान को उतारने की अनुमति नहीं मिल पाई। बारिश इतनी तेज थी कि विमान को डाइवर्ट कर भोपाल भेजा गया। मौसम साफ होने के बाद करीब साढ़े 3 घंटे बाद विमान भोपाल से इंदौर आया और यात्रियों को लेकर जयपुर रवाना हुआ। इंडिगो का विमान शाम 4.20 बजे अहमदाबाद से इंदौर आकर 4.45 बजे जयपुर जाता है। कल यह विमान तय समय पर इंदौर तक पहुंचा, लेकिन इस समय यहां जारी भारी बारिश के कारण विमान को उतारने की अनुमति नहीं मिल पाई। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद पायलट विमान को डाइवर्ट कर नजदीकी भोपाल एयरपोर्ट पर ले गया। विमान में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसके बाद इंदौर में मौसम साफ होने पर विमान को लाने की अनुमति दी गई, जिस पर यह विमान तय समय से करीब साढ़े 3 घंटे देरी से रात 7.50 बजे भोपाल से इंदौर आकर 8.10 बजे यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved