img-fluid

मध्य प्रदेश के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 8 इंच तक हो सकती है बारिश

July 28, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्ट्रांग सिस्टम (Strong System) एक्टिव होने की वजह से लगातार तेज बारिश (Heavy Rain) का डर चल रहा है। कई जिला में तेज बारिश से नदी (Rivers ) नाले उफान (Streams Spate) पर है। कई डैम ओवरफ्लो हो गए। रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर रहा। अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है।


मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) एक्टिव रहा। वहीं, दो ट्रफ की एक्टिविटी भी देखने को मिली। इस वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर बना रहा। अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यानी, जुलाई की विदाई भी भारी बारिश के साथ होगी।

Share:

  • धर्मांतरण गैंग के चंगुल से छूटी लेडी डॉक्टर की आपबीती, बोली-ब्लैकमेल कर किया रेप

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्‍ली। धर्मांतरण गैंग (Conversion Gang) के चंगुल से मुक्त हुई झज्जर (Haryana) की महिला डॉक्टर के साथ रेप भी हुआ था। पीड़िता आगरा पुलिस के पास है। उसके भी कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। जयपुर के जुनैद कुरैशी (Junaid Qureshi) ने उसे जाल में फंसाया। पीड़िता ने आपबीती सुनाई तो धर्मांतरण गैंग का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved