
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्ट्रांग सिस्टम (Strong System) एक्टिव होने की वजह से लगातार तेज बारिश (Heavy Rain) का डर चल रहा है। कई जिला में तेज बारिश से नदी (Rivers ) नाले उफान (Streams Spate) पर है। कई डैम ओवरफ्लो हो गए। रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर रहा। अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) एक्टिव रहा। वहीं, दो ट्रफ की एक्टिविटी भी देखने को मिली। इस वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर बना रहा। अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यानी, जुलाई की विदाई भी भारी बारिश के साथ होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved