
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून (Monsoon) आज अपने पूरे रंग में है, लेकिन मौसम का मिजाज कुछ इलाकों में नरम तो कुछ में तीखा है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Rian) की उम्मीद है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) का अलर्ट भी जारी किया गया है। आइए, एक नजर डालते हैं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज के मौसम और मॉनसून की चाल पर।
कई जिलों में होगी बारिश
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों बारिश के आसार हैं। राजधानी भोपाल में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का माहौल बन रहा है। वहीं इंदौर और उज्जैन में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, हालांकि आज बारिश इससे राहत दे सकती है। जबलपुर और ग्वालियर में आज मध्यम बारिश की उम्मीद है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने बुरहानपुर और बैतूल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अति भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, और बालाघाट में येलो अलर्ट है, जहां भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश का अनुमान है और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का खतरा भी है।
मध्यप्रदेश में बारिश का कोटा 79% पूरा
मध्यप्रदेश में इस मॉनसून सीजन में अब तक औसतन 29.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य कोटे (37 इंच) का 79% है। गुना, निवाड़ी, और मंडला जैसे जिलों में बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है, जबकि इंदौर-उज्जैन जैसे इलाकों में बारिश की कमी ने सोयाबीन फसलों पर संकट ला दिया है। IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र और मॉनसून ट्रफ की सक्रियता के कारण 13 से 17 अगस्त तक बारिश का दौर तेज रहेगा। 17 अगस्त को कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है, जिससे जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved