img-fluid

कल और परसों शहर में तेज बारिश के आसार, कल सुबह से छाए रहे बादल; 1 मिलीमीटर बारिश भी नहीं

July 11, 2023

इंदौर। शहर (City) में पिछले कई दिनों से बादल छाए (cloudy) हुए हैं, लेकिन अच्छी बारिश (Rain) देखने को नहीं मिल रही है। कल भी सुबह (Morning) से बादल छाए रहे, कई बार रुक-रुककर हल्की फुहारें आईं, लेकिन 24 घंटों में 1 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज नहीं हुई है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो कल और परसों शहर में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

भोपाल मौसम केंद्र की पूर्वानुमान प्रभारी और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव (Mamta Yadav) ने बताया कि राजस्थान पर एक सिस्टम बना हुआ है, वहीं एक ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही अरब सागर की ओर से काफ नमी भी आ रही है। इसे देखते हुए इंदौर में बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि बारिश का आंकड़ा दो इंच या उससे ज्यादा भी हो सकता है।


बारिश ना सिर्फ इंदौर बल्कि इंदौर से लगे आसपास के क्षेज्ञों को भी मिलेगी। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह के बीच कुल 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। रीगल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर इस दौरान 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था, वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था।

Share:

  • इंदौर पदस्थ रहे SDM सुनील झा नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ अश्लीलता करते पकड़ाए, निलंबन के साथ हुई गिरफ्तारी

    Tue Jul 11 , 2023
    पाक्सो एक्ट में दर्ज हुआ प्रकरण, वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ, कन्या आश्रम में घुसकर की घिनौनी हरकत इंदौर। एक चौंकाने (startling) वाला घटनाक्रम (events) सामने आया, जिसमें इंदौर (Indore) में पदस्थ रहे एसडीएम (SDM) और वर्तमान में झाबुआ में डिप्टी कलेक्टर (deputy collector) सुनील कुमार झा (Deputy Collector Sunil Kumar Jha) कन्या आश्रम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved