img-fluid

आज और कल तेज बारिश के आसार

August 19, 2023

कल 2. 5 मिलीमीटर बारिश और 1. 4 डिग्री पारा गिरा
इन्दौर।  शहर में कई दिनों से जमे बादल कल दिन में कुछ देर बरसे। बारिश (rain) के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग (meteorological department) ने आज और कल शहर में तेज बारिश (rain) की संभावना जताई है। इससे सूखे अगस्त को थोड़ी राहत मिल सकती है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 2.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 15 जिलों में 1 से 4 इंच तक बारिश रिकार्ड की गई। सर्वाधिक बारिश (rain)  पचमढ़ी में 4.1 इंच के रूप में रिकार्ड की गई। हालांकि कल पश्चिमी मध्यप्रदेश में इंदौर सहित आसपास के इलाकों में हलकी बारिश (rain)  ही हुई, लेकिन आज और कल संभावना है कि शहर में तेज बारिश (rain) देखने को मिलेगी।

Share:

  • सुसाइड रोकने का नया प्लान, फंदे से लटकते ही पंखा आ जाएगा नीचे

    Sat Aug 19 , 2023
    कोटा (Kota)। घर हो या ऑफिस या पड़ोस में कई बार आपने चर्चा सुनी होगी कि फला आदमी ने पंखें से लटकर सुसाइड (quota) कर ली। ऐसी खबर को सुनकर आपको दुख तो होता ही होगा, साथ में चिंता भी रहती होगी कि आपका कोई परिचित इस तरह की हरकत न कर दें, ऐसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved