img-fluid

इंदौर में भारी बारिश ने तोड़ा 39 साल का रिकॉर्ड, भोपाल में भी जमकर बरसा पानी

August 22, 2020

मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में पिछले 24 घंटों से जारी भारी बारिश ने शनिवार को 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारी बारिश से अलग-अलग इलाकों में जल जमाव से करीब 10,000 लोग प्रभावित हुए। इनमें से लगभग 2,500 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जलभराव से शहर के अलग-अलग इलाकों के करीब 10,000 लोग किसी न किसी तरह प्रभावित हुए। वर्षा से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य लगातार जारी है।
जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि शहर में बारिश के पानी से घिरीं निचली बस्तियों के लगभग 2,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कुछ इलाकों में लोगों को बचाने के लिये रबर की नावों की मदद भी ली गई।

अधिकारियों ने बताया कि जल जमाव से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में सिकंदराबाद कॉलोनी, जूना रिसाला, रामानंद नगर, अर्जुन सिंह नगर, कुम्हारखाड़ी और श्याम नगर कांकड़ शामिल हैं। इन जलमग्न इलाकों के निवासियों को सुरक्षित बचाते हुए सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों, छात्रावासों और धर्मशालाओं में ले जाया गया।

इस बीच, मौसम विभाग के वैज्ञानिक अमितेश यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच शहर में 263.4 मिलीमीटर (10.37 इंच) बारिश दर्ज की गई। शहर में इससे पहले 10 अगस्त 1981 को 24 घंटे में 212.6 मिलीमीटर (8.37 इंच) बारिश दर्ज की गयी थी। यह रिकॉर्ड अब ध्वस्त हो गया है।

भारी बारिश के कारण भोपाल का बड़ा तालाब पूरा भरने के करीब

वहीं ,भोपाल शहर और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश होने से भोपाल का विश्व प्रसिद्ध बड़ा तालाब पूरा भरने के करीब पहुंच गया। इसके बाद इस पर बने बांध के दरवाज़ों को शनिवार की सुबह पानी के निकासी के लिए खोल दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों को लगातार बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त केवीएस चौधरी ने बताया कि बड़ा तालाब के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद पानी निकालने के लिये भदभदा बांध के दरवाज़े खोले गए हैं।

उन्होंने बताया कि तालाब के जलग्रहण इलाकों से इसमें पानी के प्रवाह से जलस्तर बढ़ रहा है। भदभदा बांध के दरवाजे खोलने से पहले इसके बहाव क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। चौधरी ने बताया कि भोपाल में पिछले 24 घंटों में 174 मिलीमीटर बारिश हुई है और शहर के कुछ हिस्सों में घरों में पानी घुसने की शिकाय भी मिली है।

सहायक अग्निशमन अधिकारी साजिद खान ने बताया कि भोपाल के बड़े तालाब की पूर्ण भराव क्षमता 1666.80 फीट है। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों से जल भराव की 100 शिकायतें मिली हैं । अधिकांश शिकायतें निचले इलाकों से हैं। कार में फंसे कुछ लोगों को भी बचाया गया है। नागरिकों को पानी से भरे इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से हबीबगंज इलाके में एक अंडरब्रिज पानी से भर गया है।

Share:

  • लुपिन अमेरिका में गर्भ-निरोध गोलियां वापिस बुलाएगी

    Sat Aug 22 , 2020
    नई दिल्ली। प्रमुख दवा कंपनी लुपिन ने अमेरिका में गर्भ-निरोध में काम आने वाली गोलियों के 5,60,922 पैकेट वापस मंगाने की घोषणा की है। यह जानकारी अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन यूएसएफडीए) ने दी है। यूएसएफडीए की नवीनतम प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, बाल्टीमोर स्थित लुपिन फार्मास्युटिकल्स इंक अमेरिका में मिबेलास 24 एफई टैबलेट के 5,60,922 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved