img-fluid

मध्यप्रदेश में भारी बारिश, चार डूबे

July 28, 2025

  • टीकमगढ़ में 42 इंच पानी गिरा
  • मंदसौर, नीमच, रतलाम जल मग्न

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार भारी बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा टीकमगढ़ में 42 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में तीन से चार दिनों में 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मप्र में अब तक 24.9 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल मानसून का 75 फीसदी है। प्रदेश में कुल औसत बारिश 37 इंच की आवश्यकता होती है। कल भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर रहा, वहीं नीमच, मंदसौर और रतलाम के कई निचले हिस्से डूब गए, वहीं प्रदेश में चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें भोपाल में दो, बैतूल में एक और श्योपुर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। प्रदेश में नर्मदा, पार्वती, कालीसिंध सहित सभी नदियां उफान पर हैं।


राजस्थान में स्कूल बंद… सडक़ों पर सैलाब… आज भी भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून के फिर से एक्टिव होने के बाद से जोरदार बारिश हो रही है। कल जहां उदयपुर, जयपुर समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसे दखते हुए कई जिलों में स्कूलों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाके भी जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

Share:

  • इन्दौर में कॉलोनाइजर ने नाले का पानी रोककर बना दी बाउंड्रीबॉल

    Mon Jul 28 , 2025
    खेतों में भरने लगा पानी… किसानों ने लगाई गुहार, कहा- हम बर्बाद हो जाएंगे इंदौर। ग्राम रिंगनोदिया तहसील सांवेर के किसानों ने कॉलोनाइजरों द्वारा जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने के साथ-साथ पारंपरिक नाले पर ही बाउंड्रीवॉल बनाकर पानी रोके जाने की शिकायत दर्ज कराई है। 3.421 हेक्टेयर की भूमि पर खेती खराब होने की कगार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved