img-fluid

MP में आज 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

September 09, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून (Monsoon) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, आज 9 सितंबर 2025 को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि 15 जिलों में भारी बारिश (Heavy rain 15 districts) का येलो अलर्ट (Yellow alert ) जारी किया गया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम (MP Weather) रहेगा।


आज कैसा रहेगा मौसम?
आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम मिला-जुला रहेगा। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि चार मौसम सिस्टम के सक्रिय होने से पूर्वी मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में हल्की फुहारें मौसम को सुहाना बनाएंगी, लेकिन उमस से कुछ राहत मिलने की उम्मीद कम है। तापमान की बात करें तो भोपाल में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि जबलपुर में 25 डिग्री और इंदौर में 23.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट शामिल हैं। खासकर 10 सितंबर से इन जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं (14-16 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने की भी आशंका है।

मॉनसून में बारिश का जोर बरकरार
इस साल मॉनसून ने मध्यप्रदेश में जमकर मेहरबानी दिखाई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 7 सितंबर तक प्रदेश में औसत से 25% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, यानी कुल 40.6 इंच पानी बरस चुका है। यह सामान्य 37 इंच के कोटे को पार कर चुका है। पूर्वी मध्यप्रदेश, खासकर रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों में बारिश ने अपना जोर दिखाया है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में भी अच्छी बरसात हुई है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मॉनसून और सक्रिय हो सकता है।

कब विदाई लेगा मॉनसून?
मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मॉनसून इस बार सामान्य से अधिक समय तक सक्रिय रह सकता है। आमतौर पर सितंबर के अंत तक मॉनसून विदाई ले लेता है, लेकिन इस साल पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से इसकी वापसी में देरी हो सकती है। अगले कुछ दिनों में नया मौसम सिस्टम सक्रिय होने से बारिश का दौर और तेज हो सकता है। खासकर पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

Share:

  • SIR में अब आधार को भी मिली मान्‍यता, चुनाव आयोग ने कहा- विशेष गहन पुनरीक्षण में घुसपैठिये मिले हैं

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्ली । बिहार (Bihar) में चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से चल रहे SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण में अब आधार (Aadhar card) को भी मान्यता रहेगी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस संबंध में आदेश दिया और चुनाव आयोग से कहा कि 11 अन्य दस्तावेजों की तरह आधार को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved