img-fluid

नौतपे में 27 जिलों में होगी धुंआधार बारिश

May 22, 2023

  • आ रहा है नया मजूबत पश्चिमी विक्षोभ
  • दो दिन रहेगी गर्मी, 23 से बदल जाएगा मौसम
  • इस बार नौ तपा में होगी बारिश, ओले भी गिरेंगे

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजस्थान से आ रही गर्म हवा की वजह से गर्मी का सामना करना पड़ा। इस तरह की गर्मी अभी दो दिन और रहेगी। 23 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 26 मई तक रहने वाला है। फिर 26 मई को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, वह काफी मजूबत है। अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में नमी आएगी। 26 से 31 मई के बीच शहर में झमाझम बारिश हो सकती है। ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। यह काफी मजबूत है और अरब सागर में अधिक हलचल रहेगी। इस कारण 25 से 31 मई के बीच नौ तपा नहीं तपेंगे। शहर अंचल में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि का दौर चलेगा और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।


प्रदेश में राजस्थान की गर्म हवा चल रही है, जिसकी वजह से सुबह से गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली। डा वेदप्रकाश सिंह, रडार प्रभारी मौसम केंद्र का कहना है कि इस बार नौ तपा नहीं तपेंगे। 25 से 31 मई के बीच आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। इससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज होगा। 21 से 22 मई के बीच तापमान 43 से 44 डिसे के बीच रहेगा।

Share:

  • शैलेन्द्र और शुभांगी की न्यूज़ 18 में आमद दीपक बीएस टीवी तो आशीष की वापसी

    Mon May 22 , 2023
    सफऱ का एक नया सिलसिला बनाना है अब आसमान तलक रास्ता बनाना है। आज साब कुछ उन सहाफियों का जि़कर करेंगे जिंन्ने पुराना छोड़ के नई जगा आमद दी है। इस कड़ी में पेले बात होगी दीपक मिश्रा और इनकी शरीके हयात शुभांगी सिंह मिश्रा की। अबी तलक ये मियां-बीवी बंसल न्यूज़ में मुलाज़मत कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved