img-fluid

भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना

July 03, 2022


भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. शनिवार को शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में जमकर बारिश देखने को मिली. वहीं अब अगले 24 घंटे में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल समेत अन्य संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने रविवार को इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों के भीतर रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में तेज बारिश देखने को मिली है. बटियागढ़ में 10 MM की बारिश हुई है. इसके साथ ही सिवनी में 9 MM, बीजाडांडी और शमशाबाद में 8 MM बारिश हुई. इसके साथ ही बेरसिया, अलीनगर, बालाघाट, उदयनगर, मनसा, अशोकनगर समेत अन्य जिलों में 6 MM की बारिश हुई है.


इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादलों की चमक गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. अलर्ट के अनुसार अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना और मंदसौर जिले में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है.

पिछले 24 घंटों में इन स्थानों पर हुई बारिश
बता दें कि बीते 24 घंटे से प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बारिश हुई है. इसके साथ ही नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में भी पानी गिरा है. बटियागढ़ में सर्वाधिक 10 MM की बारिश हुई है. वहीं अशोकनगर, उदयनगर, मनसा और छपरा में 6MM की बारिश दर्ज की गई है.

Share:

  • ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंध, आखिर किस इरादे से CM आवास में घुसा शख्स?

    Sun Jul 3 , 2022
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने का मामला सामने आया है। कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता के घर में एक अनजान शख्स घुस गया था। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति दीवार फांदकर मुख्यमंत्री निवास में घुस गया था। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved