img-fluid

मुंबई में भारी बारिश का कहर, फ्लाइट्स-ट्रेनों पर लगा ब्रेक, मेट्रो स्टेशन में भरा पानी, रेड अलर्ट जारी

May 26, 2025

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में इस बार मई की गर्मी के बीच अचानक आई भारी बारिश ने सबको परेशान कर दिया है। पूरे शहर में जैसे पानी का समंदर छा गया हो। तेज बारिश (Rain), बिजली की चमक और तेज हवाओं ने मुंबई की रफ्तार को धीमा कर दिया। सड़कों पर जलभराव हुआ, ट्रेनें और फ्लाइट्स रुक गईं और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग ने भी शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है ताकि कोई अनहोनी न हो।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मई की गर्मी के बीच अचानक आई मूसलधार बारिश ने शहर को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। रविवार रात से हो रही तेज बारिश, तेज हवाएं और बिजली की कड़कड़ाहट ने जनजीवन को थाम लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ घंटों तक तेज बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 26 मई को ही मुंबई पहुंच गया है, जबकि यह 11 जून को आता है। इसका मतलब है कि मॉनसून 16 दिन पहले दस्तक दे चुका है, जो कि पिछले 25 वर्षों में सबसे जल्दी हुआ है।


मुंबई में रविवार रात से तेज बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई निचले इलाके बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। दादर, परेल, कुर्ला, सायन, हिंदमाता, वर्ली और मछरजी जोशी रोड जैसे इलाकों में बहुत पानी भर गया है। सड़कों पर पानी इतना भर गया कि गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं और कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। मुंबई की लोकल ट्रेनें भी इस बारिश से प्रभावित हुई हैं। सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन की ट्रेनें 10 से 40 मिनट तक देर से चल रही हैं। कुछ स्टेशनों पर तो पटरी पर ही पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की रफ्तान थम गई हैं। मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा है। खासकर वर्ली से आरे कॉलोनी तक जाने वाली मेट्रो लाइन को पानी भरने की वजह से बंद करना पड़ा है। लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है और प्रशासन ने लोगों से कहा है कि जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें।

बारिश का असर अब हवाई सफर पर भी दिखने लगा है। मुंबई एयरपोर्ट से उड़ने वाली और वहां आने वाली कई फ्लाइट्स या तो रद्द हो गई हैं या देर से चल रही हैं। स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर ले लें। सोमवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच सबसे ज्यादा बारिश नरिमन पॉइंट के फायर स्टेशन इलाके में हुई, जहां 104 mm बारिश रिकॉर्ड की गई। कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 mm और मुंबई म्युनिसिपल हेड ऑफिस में 80 mm बारिश दर्ज की गई। मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

राज्य सरकार और BMC ने स्थिति पर नजर रखते हुए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जान-माल की हानि न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जाए। बिजली की लाइनों, पुलों और रेलवे पटरियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। BMC ने नागरिकों से अपील की है कि वे जब तक आवश्यक न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें और बारिश से जुड़ी अपडेट्स पर ध्यान दें। मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Share:

  • विदेश मंत्री जयशंकर ने पहली बार कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से फोन पर की बात

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister Jaishankar) ने पहली बार (For the first time) कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से (With Canadian Foreign Minister Anita Anand) फोन पर बात की (Spoke on Phone) । इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बेहतर बनाने पर चर्चा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved