img-fluid

मुंबई पर भारी बारिश का असर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे स्टेशन के बीच रेल सेवाएं ठप

August 19, 2025

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश (Heavy Rains) का असर लोकल ट्रेन सेवाओं (Local Train Services) पर भी पड़ा है। मुंबई में भारी बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण, सीएसएमटी और ठाणे स्टेशन के बीच मुख्य रेल सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित (Suspended) कर दी गई हैं। ठाणे , कर्जत, खोपोली और कसारा स्टेशनों के बीच शटल सेवाएं चल रही हैं।


मध्य रेलवे ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कुर्ला स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन पर एक सेक्शन में पटरियों के जलमग्न हो जाने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दीं। उन्होंने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर भी रेल पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं स्थगित कर दी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी के उफान पर होने के कारण पटरियां लगभग 12 इंच तक पानी में डूब गईं जिसके कारण 11 बजकर 20 मिनट पर हार्बर लाइन की सेवाएं सीएसएमटी और कुर्ला के बीच स्थगित कर दी गईं।

Share:

  • मैक्रों के कान में फुसफुसाए ट्रंप और माइक रह गया ऑन, पुतिन को लेकर जो कहा पूरी दुनिया ने सुना

    Tue Aug 19 , 2025
    डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) और कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है। इस बैठक से यह संकेत मिला है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और जेलेंस्की एक शांति शिखर सम्मेलन के लिए तैयार दिख रहे हैं। अमेरिका यूक्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved