
मुंबई। मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश (Heavy Rains) का असर लोकल ट्रेन सेवाओं (Local Train Services) पर भी पड़ा है। मुंबई में भारी बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण, सीएसएमटी और ठाणे स्टेशन के बीच मुख्य रेल सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित (Suspended) कर दी गई हैं। ठाणे , कर्जत, खोपोली और कसारा स्टेशनों के बीच शटल सेवाएं चल रही हैं।
मध्य रेलवे ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कुर्ला स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन पर एक सेक्शन में पटरियों के जलमग्न हो जाने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दीं। उन्होंने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर भी रेल पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं स्थगित कर दी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी के उफान पर होने के कारण पटरियां लगभग 12 इंच तक पानी में डूब गईं जिसके कारण 11 बजकर 20 मिनट पर हार्बर लाइन की सेवाएं सीएसएमटी और कुर्ला के बीच स्थगित कर दी गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved