img-fluid

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से हो गया जनजीवन अस्त-व्यस्त

September 23, 2025

बीड । महाराष्ट्र के कई जिलों में (In several districts of Maharashtra) भारी बारिश और बाढ़ से (Heavy Rains and Floods) जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया (Have disrupted normal Life) । बीड, धाराशिव और सोलापुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एनडीआरएफ ने लोगों को सुरक्षित बचाया ।


प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। एनडीआरएफ की ओर से रातभर अथक परिश्रम करते हुए राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह, धाराशिव जिले के कपिलापुरी गांव में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ गए। बाढ़ का पानी घरों तक पहुंचने से ग्रामीण अंदर ही फंस गए थे। एनडीआरएफ ने कठिन परिस्थितियों में रातभर काम करते हुए 9 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।

सोलापुर जिले में भी हालात गंभीर रहे। एनडीआरएफ की टीम ने लगातार काम करते हुए रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया और 59 नागरिकों को सुरक्षित बचाया। इनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की तत्परता और साहसिक कार्य की जमकर प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर राहत पहुंचने से बड़ी जनहानि टल गई। प्रशासन ने भी जवानों के निस्वार्थ समर्पण और पेशेवराना कार्यशैली को सराहा।

इससे पहले, भारतीय सेना भी लोगों की मदद के लिए आगे आई थी। घाटपिंपरी और उसके आसपास के कई गांवों में पानी बढ़ने से गांवों के बीच और बाहर जाने के सभी रास्ते बंद हो गए थे। ऐसे में बीड जिला कलेक्टर के अनुरोध पर सेना ने राहत और बचाव का काम शुरू किया था। बीते दिनों राहत एवं बचाव कार्य के लिए नासिक से एक एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर और दो चेतक हेलिकॉप्टर भेजे गए थे। मौसम की स्थिति अनुकूल रहने पर हेलिकॉप्टर से लोगों को सुरक्षित निकालने के उद्देश्य से ये हेलिकॉप्टर भेजे गए थे।

Share:

  • इंदौर में हुए हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, चंद सेकेंड में ऐसे धराशायी हुआ 3 मंजिला मकान

    Tue Sep 23 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के रानीपुरा इलाके (Ranipura area) में सोमवार की रात हुए 3 मंजिला मकान हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह पूरी इमारत मात्र कुछ ही सेकंडों में ढह गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के दो अलग-अलग सीसीटीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved