
डेस्क: उत्तर सिक्किम (Sikkim) में भारी बारिश और भूस्खलन (Rains and Landslides) के चलते हालात गंभीर हो गए हैं. शनिवार को लाचेन और लाचुंग इलाकों (Lachen and Lachung Areas) में करीब 1,500 पर्यटक (Tourists) फंस गए हैं. मंगन जिले के एसपी सोनम देचू भूटिया (SP Sonam Dechu Bhutia) ने बताया कि लाचेन में 115 और लाचुंग में 1,350 पर्यटक रुके हुए हैं. भूस्खलन की वजह से दोनों ओर से रास्ते बंद हो गए हैं. सभी पर्यटकों को फिलहाल अपने होटलों में ही रहने की सलाह दी गई है.
गुरुवार रात लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास एक पर्यटक वाहन करीब 1000 फीट गहराई में तीस्ता नदी में गिर गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 8 अब भी लापता हैं. भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे बचाव कार्य बाधित हुआ. शनिवार को नदी के किनारे से चार पहचान पत्र और छह मोबाइल बरामद किए गए. जिला कलेक्टर अनंत जैन खुद मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved