img-fluid

भारी बारिश से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा हिमाचल प्रदेश में

August 06, 2025


हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) भारी बारिश (Heavy Rains) से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा (Had profound impact on Life) । राज्य के निचले क्षेत्रों में लगातार हो रहे नुकसान का सिलसिला जारी है। खासतौर पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हो चुका है। यह जानकारी विभाग के मुख्य अभियंता विजय चौधरी ने दी।


मुख्य अभियंता विजय चौधरी ने बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में सड़कों और पुलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान ऊना जिले को हुआ है, जहां बारिश और भूस्खलन के चलते 70 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति का आकलन किया गया है। यहां चार बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।

विजय चौधरी ने बताया कि हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 11.48 रुपए करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि बिलासपुर जिले में अब तक 42 करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान है। धर्मपुर क्षेत्र भी बारिश से खासा प्रभावित हुआ है, जहां कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि हमीरपुर जोन की कुल 36 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई थीं, जिनमें से अकेले धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 सड़कें अवरुद्ध थीं। विभाग की टीम और जेसीबी मशीनों के जरिए इन रास्तों को खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है। मुख्य अभियंता ने बताया कि विभाग युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बहाल हो सके और लोगों को आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द मिल सकें। अभी भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाएं भी बढ़ रही है।

Share:

  • किराए के 1500 करोड़ रुपये बचेंगे...PM मोदी ने बताया मंत्रालयों के लिए क्यों बनाया कर्तव्य भवन

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को सेंट्रल विस्टा के कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्तव्य भवन के लोकार्पण के बाद जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “कर्तव्य भवन विकसित भारत की नीतियों और दिशा का मार्गदर्शन करेगा. इससे पहले अलग-अलग मंत्रालयों के किराए पर 1500 करोड़ रुपए खर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved