img-fluid

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हो गया जन जीवन अस्त-व्यस्त

May 25, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में (In Many States of the country including Delhi-NCR) भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया (Heavy Rains have disrupted Normal Life) । मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया था। शनिवार-रविवार की रात हुई भारी बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला।


मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी हल्की से तेज बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, 18 किमी/घंटा या इससे अधिक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, सोमवार से फिर से तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। 26 मई से जून के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना कम जताई गई है। आने वाले दिनों में तापमान का पारा अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत के राज्य, लद्दाख में भी बारिश हुई है। रविवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर और नीलगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

दूसरी ओर, शनिवार-रविवार मध्यरात्रि हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली, फरीदाबाद-नोएडा, गाजियाबाद में भी जलभराव की समस्या बनी। वसंत कुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज, कनॉट प्लेस और हुमायूं रोड जैसे स्थान जलमग्न हो गए। दिल्ली के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जहां कार पानी में डूबी नजर आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने बादल, तेज हवाएं और सीमित विजिबिलिटी के चलते टेकऑफ और लैंडिंग दोनों प्रभावित हुए हैं। एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से संचालित की गईं। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा गया कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है। इसीलिए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट के स्टेटस जांच करते रहें, जिससे उन्हें समस्या न हो।

Share:

  • विराट कोहली और पत्नी अनुष्का ने अयोध्या में श्री राम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन किये

    Sun May 25 , 2025
    अयोध्या । विराट कोहली और पत्नी अनुष्का (Virat Kohli and wife Anushka) ने अयोध्या में श्री राम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी (Shri Ram Lalla Temple and Hanumangadhi in Ayodhya) के दर्शन किये (Visited) । इस दौरान विराट को देखने के लिए सड़कों पर काफी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। विराट और अनुष्का के आने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved