
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नौतपा के बीच बारिश(raining) और आंधी (storm) का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain with strong winds) हो रही है. रविवार शाम को एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. शाम 5 बजे के बाद भोपाल(Bhopal), सागर(Sagar) और होशंगाबाद(Hoshangabad) में तेज हवा के साथ बारिश हुई. भोपाल (Bhopal )में शाम करीब 6 बजे कोलार इलाके में ओले भी गिरे. होशंगाबाद में हवा आंधी चलने से भोपाल-नागपुर हाईवे पर पेड़ गिरा गया. इसकी वजह से लंबा जाम लग गया. छिंदवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी हुई. जबलपुर, में बादल छाए हुए हैं, जबकि इंदौर और ग्वालियर में मौसम सामान्य है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved