img-fluid

MP के कई जिलों में तेज बारिश, उज्जैन में गिरे ओले, किसानों को भारी नुकसान

March 06, 2023

उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में सोमवार शाम 4 बजे के बाद मौसम ने करवट ले ली. भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) समेत कई जिलों में अचानक तेज हवा आंधी तूफान के साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखी गई. बारिश व ओला वृष्टि (Rain-ola) की वजह से पकी पकाई किसानों की गेहूं की फसल तबाह हो गई. आंधी तूफान इतने तेज था कि जिले के ग्राम जगोटी में रोड बनाने वाले कांट्रेक्टर का कैम्प उड़ गया. वहीं फसलों की तबाही, बारिश और ओला वृष्टि के वीडियो सामने आए है.

दरअसल उज्जैन जिले के घट्टिया, नागदा, उन्हेंल व अन्य तहसील क्षेत्र के कई गांव इस मौसम की चपेट में है. किसानों की करीब 5 महीने की मेहनत पर बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया. किसान अजय पटेल निवासी ग्राम चिंतामण जवासिया ने बताया कि लगभग 80% नुकसान हुआ है. कई क्षेत्रों में तो पूरी फसल नष्ट हो गई. शासन प्रशासन से मांग की है कि है कि मौसम में सुधार होते ही सर्वे कर रबी की फसल में हुए भारी नुकसान का आकलन कर बीमा राशि दिलाने के साथ में तत्काल किसानों को सहायता के रूप में राहत राशि प्रदान की जाना चाहिए.


उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील व थाना घट्टिया क्षेत्र सड़क किनारे लव खेड़ी मंदिर के पास आंधी तूफान की वजह से हुई बिजली की लाइन फाल्ट हो गया. लाइन फाल्ट होते ही करंट की वजह से गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे खेत में आग फैल गई. जिसके वीडियो ग्रामीण जनों ने बना कर वायरल कर दिए और थाना घट्टिया पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना की. हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बारिश की वजह से आग बुझ गई. वहीं मिली जानकारी अनुसार आग जगदीश सिंह पंवार नामक किसान के 15 बीघा खेत में लगी है. जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है.

Share:

  • PM मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    Mon Mar 6 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने आवास पर आगामी गर्मियों के मद्देनजर गर्म मौसम की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने मानसून के पूर्वानुमान, रबी फसलों पर प्रभाव, चिकित्सा बुनियादी ढांचे की तैयारी, आपदा से संबंधित गर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved