img-fluid

खाड़ी देशों में भारी बारिश का कहर… पानी-पानी हुई दुबई की सड़कें, कई फ्लाइट्स रद्द

December 20, 2025

दुबई। खाड़ी देशों (Gulf Countries) में इन दिनों बारिश (Rain) ने जीना मुहाल कर दिया है। भारी बारिश (Heavy Rain) और खराब मौसम का सबसे ज्यादा असर UAE में देखा जा रहा है। पूरे देश में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आलीशान इमारतों की नगरी दुबई (Dubai) भी पानी पानी हो गई है। दुबई की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग गाड़ियों की लंबी कतारें पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं रास अल खैमाह में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 27 वर्षीय भारतीय प्रवासी सलमान फरीज की मौत हो गई।


बारिश की वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दुबई की अमीरात एयरलाइन ने शुक्रवार को 13 उड़ानें रद्द कर दीं। वहीं रात भर हुई बारिश के बाद पड़ोसी शारजाह के हवाई अड्डे पर भी कई विमान देर से उड़ें और कई को रद्द भी करना पड़ा। शुक्रवार सुबह शारजाह की मुख्य सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई थी। इसके अलावा दुबई एयरपोर्ट से भी शुक्रवार को दर्जनों उड़ानें विलंबित हुईं और कुछ रद्द कर दी गईं। शुक्रवार सुबह, दुबई के आसपास पानी निकालने वाले ट्रक सड़कों से पानी और बड़े गड्ढों को साफ करते देखे गए।

इस बीच सड़के जलमग्न होने की वजह से लोगों को घरों से ना निकलने की सलाह भी दी गई है। गुरुवार को, दुबई पुलिस ने लोगों से जब तक बिल्कुल जरूरी न हो, घर में रहने की अपील की।इससे पहले राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार से शुक्रवार तक देश भर में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, जिसमें दुबई और राजधानी अबू धाबी भी शामिल हैं।

अन्य देशों में भी कामकाज ठप
अन्य खाड़ी देशों में भी भारी बारिश हुई। कतर में गुरुवार को सऊदी अरब और UAE के बीच अरब कप फुटबॉल का एक प्ले-ऑफ मैच रद्द कर दिया गया। इससे पहले अप्रैल 2024 में बारिश ने यहां ऐसा ही उत्पात मचाया था। रिकॉर्ड बारिश के कारण बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी और दुबई के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।

Share:

  • Netflix पर अगले साल मचेगी धूम, जानिए रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज

    Sat Dec 20 , 2025
    मुंबई। नेटफ्लिक्स (Netflix ) में अगले साल भी कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिनमें से कुछ की लिस्ट हम आपको बता रहे हैं। तो आप भी हो जाएं इन्हें देखने के लिए तैयार। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स पर इस साल कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved