
कोलकाता। कोलकाता (Kolkata) में मंगलवार को हुई भारी बारिश ( Heavy Rains) ने पिछले 40 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में 251.4 मिलीमीटर बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया, खासकर सॉल्ट लेक और शहर के कई उत्तर और मध्य इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। इस भयंकर बारिश से हजारों लोग प्रभावित हुए और कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नौ की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है। कुल मिलाकार बारिश के चलते कोलकाता की जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है। वहीं दूसरी ओर राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में कोलकाता और आस-पास के इलाकों में 251.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि 1986 के बाद सबसे अधिक है। इतना भारी पानी शहर की सड़कों को नदियों में बदल चुका है। मेट्रो ट्रेन और अन्य रेल सेवाएं ठप हो गई हैं, साथ ही हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है। इससे पहले बंगाल में पड़ी भारी बारिश ने लोगों की दिनचर्या और आने-जाने के साधनों को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।
इसी बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोलकाता में तेज बारिश के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की मदद करें। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने और हालात को सामान्य करने की भी मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved