
नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर (Hemkund Sahib and Laxman Lokpal Temple) के कपाट 11 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शाम छह बजे हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब में पहुंचे करीब 1300 तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया था। शाम को बर्फबारी के साथ मौसम में भी जबरदस्त ठंडक आ गई है। वहीं, बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) की ऊंची चोटियों में भी दोपहर बाद बर्फबारी होने से धाम में ठंड में इजाफा हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved