
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर पिछले कुछ दिनों से पार्किंग की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। इसी कारण कल शाम एयरपोर्ट पर भारी जाम देखने को मिला। वाहनों को बाहर निकलने में 1 घंटे तक का समय लग गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी गहमागही का माहौल भी बना रहा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पार्किंग का ठेका एक नई कंपनी को दिया गया है। नई कंपनी द्वारा पहले लागू व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए गए हैं, वहीं पार्किंग शुल्क को लेकर सख्ती लागू कर दी गई है। हालांकि सिस्टम को अपग्रेड करने पर कोई काम नहीं किया गया है। इसके कारण अक्सर सुबह और शाम के वक्त एयरपोर्ट पर जाम की स्थिति बन रही है।
एयरपोर्ट पर वाहनों की निकासी के लिए प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहनों की अलग-अलग लेन बनाई गई है लेकिन इनका कोई पालन नहीं हो रहा है। एयरपोर्ट पर फ्री पिक एंड ड्रॉप में 5 से 7 मिनट तक शुल्क न लिए जाने की व्यवस्था है, लेकिन जाम के कारण अक्सर वाहन लेट हो रहे हैं, जिससे पार्किंग शुल्क को लेकर वाहन चालकों और पार्किंग स्टाफ के बीच विवाद की स्थिति बन रही है, जिसमें और ज्यादा समय खर्च हो रहा है और जाम बढ़ता जाता है। कल भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। वाहन चालकों का कहना था कि वह समय पर एग्जिट लेन में आ चुके थे, लेकिन जाम के कारण गेट तक आने में ज्यादा समय लगा, इसलिए वे शुल्क नहीं चुकाएंगे, लेकिन पार्किंग कर्मचारी शुल्क को लेकर अड़े रहे और विवाद की स्थिति भी बनी और जाम बढ़ता गया।
बिजासन मेले के कारण बंद किया नया गेट
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बिजासन की ओर एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक नया गेट बनाया है, जिसका उपयोग प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समय और बाद में हज यात्रा के दौरान किया गया था। इस गेट का उपयोग अब ज्यादा ट्रैफिक होने पर पार्किंग में मौजूद वाहनों को सीधे बाहर निकालने के लिए किया जा रहा है, लेकिन नवरात्रि में बिजासन पर मेले के कारण फिलहाल इस गेट को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण भी मेन एग्जिट गेट पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। नवरात्रि बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।
कल से फास्टटैग से दिया जा सकेगा पार्किंग शुल्क
अधिकारियों ने बताया कि अभी एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए फास्टटैग की व्यवस्था चालू नहीं है। इसके कारण पार्किंग शुल्क देने के लिए वाहन चालक नकद या यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। नकद दिए जाने पर अक्सर खुले पैसों के लेनदेन में देरी होती है। यूपीआई में भी अक्सर समय लगता है। इसके कारण भी वाहन इक_ा हो जाते हैं और जाम की स्थिति बन रही है। इसे देखते हुए कल से एग्जिट लेन में फास्टटैग को भी चालू किया जा रहा है, जिससे वाहन चालक अपना पार्किंग शुल्क फास्टटैग के माध्यम से ऑटोमेटिक कटवा कर फटाफट निकाल सकेंगे। इससे जाम से निजात मिलेगा। साथ ही इसी महीने लेन मैनेजमेंट के लिए 18 कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है, इससे भी वाहन चालकों को सुविधा होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved