दिग्गज अभिनेता रजा मुराद (Raza Murad) का जन्म 23 नवंबर 1950 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता मुराद बॉलीवुड के सक्रिय अभिनेता थे। फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रजा मुराद (Raza Murad) का रुझान बचपन से ही अभिनय की तरफ हुआ। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1965 में आई फिल्म ‘जौहर महमूद इन गोवा’ से की। इस फिल्म में उन्होंने रहिमन नाम के युवक का किरदार निभाया था। इसके बाद रजा Raza Murad ने अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म ‘एक नजर’ में अभिनय किया। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के दोस्त और वकील की भूमिका में नजर आये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved