अगर आपकी लंबी हाइट है तो आप खुशनसीब हैं, क्योंकि आज के समय में जिनकी लंबाई (Length) अच्छी होती है उनका ज्यादा ही क्रेज होता है। यही वजह है कि आज लोग अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए नीम-हकीमों की सलाह से लेकर डाक्टरों तक पहुंच जाते हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी अगर उनकी लंबाई नहीं बढ़ती, तो वे चिंतित हो जाते हैं। दरअसल, किसी भी व्यक्ति की लंबाई बढ़ाने के लिए कई कारक जिम्मेदार होते हैं। इनमें अनुवांशिक कारकों (genetic factors) की भूमिका 50 से 80 प्रतिशत तक होती है।
बताया जा रहा है कि आज के समय में खान-पान की वजह से अमेरिका में भी लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। स्टडी से पता चला है कि हाल के वर्षों में अमेरिकियों की लंबाई के बजाय वजन ज्यादा बढ़ रहा है। यूएस नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स द्वारा 2015-2016 के स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, 20 से 39 वर्ष की आयु के औसत अमेरिकी व्यक्ति का वजन लगभग 89.3 किलोग्राम और 175 सेमी लंबाई है। इसी आयु वर्ग की औसत महिला लगभग 162 सेमी लंबी और वजन लगभग 76 किलोग्राम की है।
बता दें कि अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए अच्छे खानपान से लेकर शरीर की अच्छी देखभाल बहुत जरूरी है। डाक्टरों के अनुसार लंबाई तभी बढ़ेगी ब शरीर को सभी तरह के पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिलेंगे। ऐसे में खाने में सोयाबीन, दाल, पनीर, अंडा, मांस, दूध, दही समेत हरी सब्जियों का प्रयोग अधिक मात्रा में करना चाहिए। आटा, मक्का, चावल का अधिक प्रयोग करें। इससे भी लंबाई बढ़ाने में सफलता मिलती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved