
डेस्क: कई बार ऐसा होता है कि एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे को जन्म दे देती है, चाहे वो कोई रोड एक्सीडेंट हो या फिर हेलीकॉप्टर (Helicopter) या हवाई जहाज क्रैश ही क्यों न हो. आपने हेलीकॉप्टर को हवा में उड़ते तो बहुत देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी और खौफ दोनों में डाल दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने से पहले ही बुरी तरह क्रैश (Crash) होते नजर आता है. ये हादसा इतना भयानक होता है कि देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेलीकॉप्टर का पंखा कैसे चल रहा है और जैसे ही वो उड़ने वाला होता है कि अचानक डगमगाने लगता है. फिर जैसे-तैसे पायलट उसे संभालने की कोशिश करता है, लेकिन संभाल नहीं पाता और आखिरकार हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाता है. उससे पहले एक शख्स पायलट को कुछ इंस्ट्रक्शन देता हुआ नजर आता है. वो शायद पायलट को हेलीकॉप्टर न उड़ाने की सलाह देता है, लेकिन इसी बीच कुछ ही सेकंड में पायलट हेलीकॉप्टर से अपना नियंत्रण खो देता है और क्रैश हो जाता है. दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट की जान बच गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
— Expensive Fails (@expensive_fails) September 27, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved