img-fluid

यहां मिला नरक का कुआं, अंदर का नजारा देख कांप जाएगी रूह

September 27, 2021

सना: वैज्ञानिकों (scientists) को खाड़ी देश यमन (Yemen) में नरक का कुआं (Well Of Hell) मिला है. इस कुएं में बहुत सारे सांपों (snakes) के झुंड और झरने हैं. कुछ लोग इस कुंए को ‘पाताल का रास्ता’ (‘Path to Hades’) या ‘जिन्नों की जेल’ भी कह रहे हैं. कई दशक तक लोकल लोग इस कुएं के पास जाने से डरते रहे.

367 फीट गहरा है नरक का कुआं
लाइव साइंस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यमन में मिले नरक के कुएं का आधिकारिक नाम बारहौत का कुआं है. बारहौत का कुआं (Well Of Barhout) करीब 367 फीट गहरा है. नरक के कुएं का व्यास (Diameter) 98 फीट है.

नरक के कुएं के अंदर मिलीं ये चीजें
बता दें कि बारहौत का कुआं यमन के अल-माहरा राज्य के रेगिस्तान में ओमान के बॉर्डर के पास है. हैरानी की बात ये है कि ओमान के रिसर्चर्स से पहले नरक के कुएं में कोई नहीं गया था. रिसर्चर्स को कुएं के अंदर कई झरने दिखे. वहां सांपों के कई झुंड भी मिले.


रिसर्चर्स की टीम के एक सदस्य और प्रोफेसर मोहम्मद अल-किंडी ने कहा कि हम जानना चाहते थे कि कुएं के अंदर क्या है? हालांकि ये डरावना था. इस रिसर्च से हमें यमन के इतिहास से जुड़ी कई जानकारियां मिल सकती हैं. रिसर्चर्स को नरक के कुएं में मरे हुए जानवर और मोती भी मिले हैं.

लाखों साल पुराना हो सकता है नरक का कुआं
गौरतलब है कि ये कुआं कितना पुराना है, रिसर्चर्स अभी इसका पता नहीं लगा पाए हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि नरक का कुआं लाखों साल पुराना हो सकता है. लोकल लोगों का मानना है कि जो भी नरक के कुएं के पास जाता है वो उसे कुएं के अंदर खींच लेता है. हालांकि वैज्ञानिकों को इसका कोई सबूत नहीं मिला है कि नरक का कुआं अपनी तरफ खींचता है.

Share:

  • चमत्कारी है महादेव का यह मंदिर, भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, जानें इसके पीछे का रहस्‍य

    Mon Sep 27 , 2021
    भगवान शिव के दुनिया भर में बहुत से प्रसिद्ध मंदिर हैं, पर कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जो अपनी खास विशेषताओं के कारण ही प्रसिद्ध है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में यहां जानकारी दे रहें हैं। जी हां, आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में जानकारी आपको दे रहें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved