
जबलपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर जबलपुर में हेलमेट न पहनने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही थी लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि यह कार्रवाई एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है। शुरुआत में जिस तरह से शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों में हेलमेट को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें हेलमेट ना पहनने वालों पर जुर्माना कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन अब यह कार्रवाई बंद होती दिखाई दे रही है। शहर में एक बार फिर से दुपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के वाहन चलाते नजर आ रहे हैं।
व्यापारियों को हो रहा घाटा
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हो रही कार्रवाई को देखते हुए शहर के कई व्यापारियों द्वारा बाहर से हेलमेट की खरीदी की गई थी। यह सोच कर कि चालानी कार्रवाई के डर के चलते लोग हेलमेट खरीदना शुरू कर देंगे। कई लोगों ने इसमें लाखों रुपए फंसा दिए, लेकिन जबलपुर यातायात पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते एक बार फिर से घटा घटा दिखाई दे रहा है। व्यापारी बताते हैं कि यह सोचकर इस बार यातायात सख्ती के साथ हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई करेगा। उनके द्वारा दिल्ली से हेलमेट बिक्री के लिए मंगा लिए गए थे, लेकिन कार्रवाई पर आम जनता का कोई असर ना होने के कारण इनकी खरीदी करने वाला कोई भी नहीं है जिससे अब व्यापारी घाटा लगने से परेशान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved