img-fluid

आतंकियों की मदद पड़ेगी भारी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने 23 मददगारों को किया गिरफ्तार

May 18, 2025

डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. यही कारण है कि पिछले कई दिनो से घाटी में कई सर्च ऑपरेशन एक साथ चलाए जा रहे हैं. अब तक सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसके अलावा अन्य 14 की तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में बीते दिन शनिवार को पीएसए के तहत जम्मू-कश्मीर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

राज्य जांच एजेंसी ने भी कई जगह छापे मारे हैं, जिसमें कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एसआईए ने कहा है कि ये गिरफ्तारियां राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी है. श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को 23 आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को गिरफ्तार कर अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है. पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के 23 मददगारों और अशांति में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.


सुरक्षाबल हर हालत में घाटी से आतंकियों को नामो निशान खत्म करना चाहते हैं. यही कारण है कि लगातार छापेमारी की जा रही है. सुरक्षाबलों ने एक हफ्ते में दूसरी बार छापेमारी की गई है. सेना के पास इनपुट है कि यहां कई आतंकी छिपे हो सकते हैं. यही कारण है कि लगातार सर्च ऑपरेशन और छापेमारी की जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुंछ, उधमपुर और कोट बलवाल जम्मू की जिला जेलों में रखा गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

सुरक्षाबलों ने 23 आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है. जांच में पाया गया है कि इन लोगों ने आतंकियों की हर तरीके से मदद की थी. इसके अलावा देश विरोधी साजिश में भी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए मददगारों में अधिकतर 18 से 22 साल की उम्र के लड़के शामिल हैं.

Share:

  • देश के मुसलमानों की वोटर्स नहीं भारत का नागरिक बनने की जंग- ओवैसी

    Sun May 18 , 2025
    नई दिल्ली: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह मुस्लिम समाज के लोगों के हित की बात लगातार उठाते रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि मुसलमान सिर्फ वोटर्स नहीं बनना चाहते, बल्कि भारत के विकास में अपना योगदान भी देना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved