img-fluid

हेमंत सरकार ने तुष्टीकरण की सारी सीमा पार कर दी है: भाजपा

August 12, 2020

रांची। भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की हेमंत सरकार ने तुष्टिकरण की सारी सीमाओं को पार कर दिया है। एक ओर झारखंड सरकार की मेघा डेयरी रमजान मुबारक का विज्ञापन देती है और अपने कार्यालय में इफ्तार पार्टी मनाने की छूट देती है। तो दूसरी ओर भगवान श्री राम मंदिर भूमि पूजन के शिलान्यास के अवसर पर कार्यालय में मिठाईयां बांटने वाले व्यक्ति को वार्निंग लेटर दे दिया जाता है। पत्र में ऐसा दुबारा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है और कहा जाता है की कार्यालय में दूसरे धर्म के भी लोग हैं इसलिए ऐसा करना गैर वाजिब है।

उन्होंने कहा कि भाजपा इस दोहरी नीति की कड़ी निंदा करती हैं और सरकार से मांग करते हैं की वह अविलम्ब इस पत्र को वापस लें। साथ ही इसे जारी करने वाले अधिकारी को बर्खास्त करें। प्रतुल ने आश्चर्य प्रकट किया की जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के बाद प्रधानमंत्री ने भगवान श्री राम जन्म भूमि का भूमिपूजन किया तो यह पूरा कार्यक्रम कैसे सांप्रदायिक हो सकता है ? उन्होंने कहा की प्रभु श्रीराम पूरे राष्ट्र के लिए आस्था के प्रतीक हैं। इस तरह का पत्र पूरे राष्ट्र की भावना को आहत करता है। सरकार को अपने इस कुकृत्य के लिए माफी भी मांगनी चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फवाद आलम को टीम में शामिल करे पाकिस्तान : अकरम

    Wed Aug 12 , 2020
    साउथैम्पटन। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मध्य क्रम के बल्लेबाज फवाद आलम को पाकिस्तानी टीम में शामिल करने की वकालत की है। अकरम ने पाकिस्तानी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved