img-fluid

ईडी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया हेमंत सोरेन को

February 15, 2024


रांची । हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद (After completion of ED’s Remand Period) जेल भेज दिया गया (Sent to Jail) । झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया।


इसके पहले उन्हें दोपहर करीब दो बजे पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि पहले ही 22 फरवरी तक दी थी। ईडी ने सोरेन से लगातार तेरह दिनों तक पूछताछ की। 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें ईडी ने रिमांड पर लेकर 3 फरवरी से पूछताछ शुरू की थी। अदालत के आदेश पर उनकी रिमांड की अवधि दो बार बढ़ाई गई थी।

गौरतलब है कि ईडी ने रांची के बरियातू में करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन के घोटाले में 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। उनसे इस जमीन के स्वामित्व, उनके दिल्ली स्थित आवास से बीएमडब्ल्यू कार की बरामदगी, करीबी विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट के बारे में पूछताछ की गई है।

हालांकि, ईडी ने हेमंत सोरेन पर पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह जमीन उनके कब्जे में है। पीएमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन के सामने बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल से मिले 8.46 एकड़ जमीन के साक्ष्य को रखा गया।

Share:

  • MP: राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा के चारों उम्मीदवारों ने जमा किया नामांकन फॉर्म, सीएम ने दी बधाई

    Thu Feb 15 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats in Madhya Pradesh) के लिए बीजेपी की तरफ से घोषित किए गए चारों उम्मीदवारों (All four candidates announced by BJP) ने आज (15 फरवरी) को नामांकन जमा कर दिया (Nomination submitted) है. चारों ने उम्मीदवारों ने सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav), पूर्व सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved